प्रदेश सरकार के निर्देशन में जनसुनवाई प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक की जाती










 प्रदेश सरकार के निर्देशन में जनसुनवाई प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक की जाती है। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कलेक्टर न्यायालय कक्ष में जनसुनवाई कर 160 लोगों के आवेदनों को सुना जिनमें से अधिकतर आवेदन मौके पर निराकरण किये। कई आवेदन मोबाइल द्वारा फोटो खींचकर खंड स्तर के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजे गये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एलके पांडे, एसडीएम आरएस बाकना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर द्वारा की जा रही जनसुनवाई में बानमोर के सुरेश शाक्य सतेन्द्र शाक्य ने आवेदन प्रस्तुत किया कि हमारे अनुसूचित जाति मोहल्ले में महेश की दुकान से सीसी निर्माण दबंग लोगों ने रोक दिया है, हमारा रास्ता बंद है। कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम ने निर्देश दिये कि सी.सी. निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाये।
    ग्राम जाफराबाद की अनीता पत्नी प्रेमपाल कुशवाह ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरी आशा कार्यकर्ता के लिये नियुक्ति हुई थी जिसमें सरपंच अपने परिजन सुशीला की नियुक्ति करा रहे हैं। इस संबंध में दस्तावेज कलेक्ट्रेट से परीक्षण के लिये जनपद सीईओ जौरा को दिये गये थे किंतु जौरा जनपद सीईओ द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की है। कलेक्टर ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुये मोबाइल से फोटो खींचकर जनपद सीईओ जौरा को तत्काल निराकरण कर आज ही टीएल बैठक में फाइल का निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम दोहरा निवासी शिशुपाल सिंह ने आवदेन प्रस्तुत किया कि मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय लाखन सिंह 1 जुलाई 2019 को खेत पर कार्य कर रहे थे। अचानक आवारा गायों द्वारा पिताजी में ठोकर मारने से उनकी तबियत खराब हो गई पास में ही खेत में कार्य कर रहे अन्य किसानों ने उन्हें उठाकर अंबाह चिकित्सालय में इलाज हेतु लेकर गये। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कलेक्टर ने आवेदन को निराकरण हेतु उपसंचालक कृषि को नियम के तहत लाभ दिलाने के निर्देश दिये हैं।