कटनी | कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने आदिम जाति कल्याण और अन्त्यावसायी विभाग द्वारा संचालित बैंक सहायित स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये एक सप्ताह के भीतर दोनों विभागों की स्वरोजागर योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये हैं। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित बैंक सहायित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये गये। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, एलडीएम अमियनाथ महाली, जिला संयोजक सरिता नायक, अन्त्यावसायी के सीईओ डी.एस. राजपूत, अतिरिक्त उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.आर.के. सिंह भी उपस्थित थे।
जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित बैंक सहायित स्वरोजगार योजनाओं में सकल लक्ष्य 1213 भौतिक के विरुद्ध 1022 प्रकरण स्वीकृत होकर 825 प्रकरणों में ऋण वितरण किया जा चुका है। इनमें जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग, खादी ग्रामोद्योग, हाथकरघा, आजीविका मिशन, आजीविका मिशन शहरी (डूडा) और पशु पालन विभाग की संचालित स्वरोजगार यातनाओं में शत्-प्रतिशत वार्षिक लक्ष्यों की पूर्ति की जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला उद्योग केन्द्र और अल्प संख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि लाने पर अधिकारियों व बैंकर्स की सराहना की। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार की योजनाओं की वर्षिक लक्ष्यपूर्ति करने पर संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सभी स्वरोजगार की योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण
सभी स्वरोजगार की योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण